Credit : Social Media
आदिपुरुष, एक आगामी फैंटसी ड्रामा फिल्म है, ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी । फिल्म के निर्माता भूषण कुमार है और निर्देशन ओम राउत कर रहे है। एंड जाने-माने सुपरस्टार 'प्रभास' लीड रोल में नज़र आयेंगे।
Credit : Social Media
इस फिल्म के टीजर का इंतजार फैंस को लंबे समय से था, लेकिन टीजर आने के बाद फैंस का सारा उत्साह ठंडा पड़ गया, कारण की फिल्म के सभी सीन्स एनीमेशन फिल्म के लग रहे हैं, ना कि लाइव एक्शन फिल्म की तरह !
डायरेक्टर ओम राउत की रामायण की पौराणिक गाथा पर आधारित फिल्म 'आदिपुरुष फिल्म में सीता जी का किरदार कृति सेनन ने निभाया है
टीजर में कृति सेनन की एक छोटी और खूबसूरत झलक भी देखने को मिलती है देखना ये है सीता की रोल में वह कितनी खड़ी उतरती है
सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आ रहे है, जो रावन तो किसी भी एंगल से नहीं लग रहे है, वो रावन कम और अलादीन खिलजी लग रहे है
फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, और VFX के काम पर 250 करोड़ रुपये का खर्च किया गया है.
वानर सेना में बंदरों की अलग-अलग प्रजाति दिखाई गई है, ओरिजिनल रामायण की तरह वानर सेना के सैनिकों को आधा इंसान और आधा बंदर बनाना चाहिए था, पर बन्दर कम गोरिला ज्यादा लग रहा है
फिल्म के लिए प्रभास के ट्रांसफॉर्मेशन काबिले तारीफ है पर प्रभाष को भी लोगो ने जमकर खिल्ली उड़ाई
रामायण की पौराणिक गाथा