BIG BOSS 16 से बेघर होने के बाद टीना कहा- ऐसे इंसान से तो मैं दोस्ती भी ना रखूँ  

Credit : Tina Dutta/Insta

By Bhojpuri Sargam

शो से बेघर

शुक्रवार का वार एपिसोड में फिनाले से पहले अभिनेत्री टीना दत्ता घर से बेघर हो गई

Credit : Tina Dutta/Insta

भनोट के साथ रिश्ता 

टीना दत्ता घर में काफी समय तक टिकी रहीं और शालीन भनोट के साथ अपने संबंधों को लेकर काफी चर्चा में रहीं 

Credit : Tina Dutta/Insta

शालीन पर साधा निशाना 

घर से बेघर होते ही टीना ने शालीन भनोट पर निशाना साधते हुए अपने रिश्ते को खत्म कर दिया।

Credit : Social Media

टीना ने दिया कहा

टीना ने कहा, 'मुझे अब पता चला है कि शालीन पहले भी काफी एग्रेसिव थे 

Credit : Shalin Bhanot/Insta

शालीन मैनिपुलेटिव हैं 

जब उनके साथ समय बिताना शुरू किया, तब एहसास हुआ कि वह काफी ज्यादा मैनिपुलेटिव हैं जो मुझे बिग बॉस से बाहर निकलने पर पता चला

Credit : Social Media

मैं दोस्ती भी ना रखूँ 

टीना ने कहा कि मैं इस तरह के गुस्सैल व्यक्ति के साथ नहीं रह सकती हूं ऐसे इंसान से तो मैं दोस्ती भी ना रखूँ 

Credit : Social Media 

शालीन और टीना

बता दें कि शालीन और टीना की नजदीकियों की शो में काफी चर्चा रही और दोनों के बीच काफी लड़ाई झगड़े भी देखने को मिले

Credit : Social Media 

टीना को मिला ऑफर

हाल ही खबरें सामने आई हैं कि टीना दत्ता को साउथ की फिल्म में लीड रोल का ऑफर आया है 

Credit : Tina Dutta/Insta 

टीना सूर्खियो में 

इसके अलावा अभिनेत्री को कई शो में काम करने भी ऑफर दिया गया है

Credit : Tina Dutta/Insta

Credit : Tina Dutta/Insta

Visit our website : bhojpurisargam.com

इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !

bhojpurisargam.com/web-stories