सलगांवकर परिवार फिर दोहराएगा 2 अक्टूबर की कहानी, दृश्यम 2
Credit : Google
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2015 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी।
Credit : Google
अब इस फिल्म का सीक्वल यानि दृश्यम 2 रिलीज होने वाली है। फैंस को दृश्य्म 2 का बेसब्री से इंतजार है।
Credit : Google
18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही दृश्यम 2 का पहला पार्ट ब्लॉकबस्टर रहा है।
Credit : Google
अजय देवगन की इस फिल्म की स्क्रीनिंग पहले ही की जा चुकी है। सभी ने इसको अच्छी रेटिंग दी है।
Credit : Google
लोगों का ये कहना है कि इस फिल्म के जरिए अजय देवगन तान्हाजी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म दृश्यम से भी अच्छी चलेगी।
Credit : Google
फिल्म 'दृश्यम' में सैम नाम के लड़के की गुमशुदगी का केस दिखाया गया था, जिसका विजय सलगांवकर की बेटी से अनजाने में कत्ल हो जाता है।
Credit : Janhvi Kapoor
पिछली पारी की उलझी हुई गुत्थी इस बार सुलझाई जाएगी। यानी कहानी जहां से खत्म हुई वहां से शुरू होगी,
Credit : Google
लेकिन सात साल के बाद इस केस को दोबारा खोला जाएगा। अब देखना ये है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है
Credit : Google
Credit : Google
Visit our website : bhojpurisargam.com
इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !
पढ़ने के लिए धन्यवाद