बालों में गजरा, कानों में झुमके, जान्हवी कपूर का ये नया अंदाज
Credit : Janhvi Kapoor
दिवंगत और दिग्गज एक्ट्रेस की बेटी जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मिली' के प्रमोशन में बिजी हैं।
Credit : Janhvi Kapoor
हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कांजीवरम की साड़ी में कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जो लोगों का दिल जीत लिया, यहाँ तक की लोग उसे उनकी मां श्रीदेवी से उनकी तुलना लगे है ।
Credit : Janhvi Kapoor
इन तस्वीरों में जान्हवी कपूर एक अलग भारतीय अवतार में नजर आई, उन्होंने नेवी ब्लू कलर की कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनी हुई है।
Credit : Janhvi Kapoor
कांजीवरम साड़ी और उनका स्टाइलिश ब्लाउस और उसके साथ जान्हवी की अदाएं उनके इस साड़ी लुक को और भी मनमोहक बना रही हैं।
Credit : Janhvi Kapoor
इस लुक में जान्हवी बालों को जूड़ा स्टाइल में बांधा है और उसमें गजरा लगाया है, जो बिलकुल ही श्रीदेवी की याद दिलाती है ।
Credit : Janhvi Kapoor
लेकिन इससे भी खूबसूरत है जान्हवी के चेहरे की स्माइल, जिसके कारण वह और भी ज्यादा हसीन दिख रही हैं।
Credit : Janhvi Kapoor
उनका ये हैवी गजरा, माथे की बिंदिया और कानों में बड़े-बड़े झुमके उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
Credit : Janhvi Kapoor
आपको बता दें कि 4 नवंबर को जान्हवी की फिल्म 'मिली' रिलीज होने जा रही है।
Credit : Janhvi Kapoor
Credit : Janhvi Kapoor
Visit our website : bhojpurisargam.com
इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !
पढ़ने के लिए धन्यवाद