By Bhojpuri Sargam
Credit : Parineeti Chopra
बॉलीवुड अदाकारा परिणीति चोपड़ा ने 13 मई को राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा संग सगाई कर ली
Credit : Parineeti Chopra
परिणीति एंड राघव ने सिख रीति-रिवाज से दिल्ली के कपूरथला हाउस में बड़े ही धूमधाम से एंगेजमेंट की
Credit : Parineeti Chopra
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं जिसमे दोनों एक दूजे की बाहों में डूबे नजर आ रहे हैं
Credit : Parineeti Chopra
इस सगाई समारोह पॉलिटिशियन से लेकर कई फ़िल्मी हस्तियाँ समेत परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची।
Credit : Google
इस शुभ अवसर पर राघव और परिणीति ने सेम कलर के मैचिंग ऑउटफिट कैरी किये थे। जिसमे कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था।
Credit : Google
बीते दिनों राघव और परिणीति की डेटिंग की अफवाह काफी वायरल हो रही थी, दोनों को कई बार एक साथ देखा गया।
Credit : Google
साथ ही दोनों कई बार रेस्तरां में डिनर पर भी स्पॉट किये गए।
Credit : Google
बहरहाल परिणीति और राघव अब एक दुसरे के हो चुके है हम सब की तरफ से उन दोनों को बहुत बहुत बधाइयाँ ।
Credit : Google