'कांतारा' से क्या है रश्मिका मंदाना का कनेक्शन, एयरपोर्ट पर दिए बयान को लेकर बवाल

Credit : Rashmika Mandanna   

Rashmika Mandanna

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' को अभी दुनिया भर में खूब पसंद दिया जा रहा है। 

कांतारा

Credit : Google

पिछले दिनों रश्मिका को एयरपोर्ट पर देखा गया तो, उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' देखी है।

रश्मिका से पूछा गया

Credit : Rashmika Mandanna   

तो रश्मिका मंदना ने जवाब दिया, 'अभी नहीं, लेकिन मैं देखना चाहती हूं और जल्द ही देखूंगी 

रश्मिका का जवाब

Credit : Rashmika Mandanna   

इसके बाद से रश्मिका मंदाना ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई और सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह तरह की बातें होने लगी। 

रश्मिका ट्रोलर्स के निशाने पर 

Credit : Rashmika Mandanna   

लोगों ने रश्मिका मंदना को फिल्म देखने की सलाह दी और उन्हें याद दिलाया कि यह नहीं भूलना चाहिए कि खुद कन्नड़ सिनेमा से करियर की शुरआत की थी

लोगों में उन्हें याद दिलाया

Credit : Rashmika Mandanna   

आपको बता दे रश्मिका ने अपने करियर की शुरुआत ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से की थी ।

रश्मिका के करियर की शुरुआत 

Credit : Rashmika Mandanna   

हाल ही में रश्मिका ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा है कि उनके खिलाफ चल रही सोशल मीडिया पर बातों से वह काफी परेशान हैं

अफवाहों से निराश

Credit : Rashmika Mandanna   

कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ एक एक्शन और रहस्यमयी फिल्म है, जिसका हिंदी मतलब है- ‘रहस्य्मयी जंगल’। जंगल के देवता को कन्नड़ भाषा में ‘कांतारे’ भी कहा जाता है। 

क्या है ‘कांतारा’

Credit : Google

Credit : Rashmika Mandanna  

Visit our website : bhojpurisargam.com

इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !

पढ़ने के लिए धन्यवाद