पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन शाह बने शाहिद आफरीदी के दामाद

Credit : Social Media

By Bhojpuri Sargam

शाहीन शाह आफरीदी 

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया है 

Credit : Social Media

3 फरवरी को हुआ निकाह  

शाहीन आफरीदी और अंशा की सगाई दो साल पहले ही कर दी गई थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण निकाह नहीं हो सका था 

Credit : Social Media

धूमधाम और रश्म के साथ 

अब बड़ी धूमधाम के साथ सिटी ऑफ लाइट कहे जाने वाले कराची शहर में यह निकाह 3 फरवरी को हुआ शाहीन और मेहमानों के कई फोटोज वायरल हुए हैं

Credit : Social Media

पाकिस्तानी प्लेयर्स

इस निकाह में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, शादाब खान और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद समेत कई स्टार प्लेयर शामिल हुए

Credit : Social Media

सोशल मीडिया वायरल

इन सभी ने शाहीन की बारात में भी जमकर शान बढ़ाई. इनके कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं

Credit : Social Media

करियर 

22 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने खेल के तीनों प्रारूपों में क्रमश: 99, 62 और 58 विकेट लेते हुए 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 टी20 मैच खेले हैं

Credit : Social Media

पाकिस्तान सुपर लीग 

शाहीन जल्द ही लाहौर कलंदर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी आठवें संस्करण में खेलते दिखाई देंगी, जो 13 फरवरी से शुरू होने वाली है

Credit : Social Media

टी20 विश्व कप 

टी20 विश्व कप में शाहीन ने शानदार गेंदबाजी की थी। वह सेमीफाइलन में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे

Credit : Social Media

Credit : Social Media

Visit our website : bhojpurisargam.com

इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !

bhojpurisargam.com/web-stories