Credit : Social Media
By Bhojpuri Sargam
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी की बेटी अंशा से निकाह किया है
Credit : Social Media
शाहीन आफरीदी और अंशा की सगाई दो साल पहले ही कर दी गई थी, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के कारण निकाह नहीं हो सका था
Credit : Social Media
अब बड़ी धूमधाम के साथ सिटी ऑफ लाइट कहे जाने वाले कराची शहर में यह निकाह 3 फरवरी को हुआ शाहीन और मेहमानों के कई फोटोज वायरल हुए हैं
Credit : Social Media
इस निकाह में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम, शादाब खान और पूर्व कप्तान सरफराज अहमद समेत कई स्टार प्लेयर शामिल हुए
Credit : Social Media
इन सभी ने शाहीन की बारात में भी जमकर शान बढ़ाई. इनके कई फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
Credit : Social Media
22 वर्षीय शाहीन अफरीदी ने खेल के तीनों प्रारूपों में क्रमश: 99, 62 और 58 विकेट लेते हुए 25 टेस्ट, 32 वनडे और 47 टी20 मैच खेले हैं
Credit : Social Media
शाहीन जल्द ही लाहौर कलंदर्स के लिए पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी आठवें संस्करण में खेलते दिखाई देंगी, जो 13 फरवरी से शुरू होने वाली है
Credit : Social Media
टी20 विश्व कप में शाहीन ने शानदार गेंदबाजी की थी। वह सेमीफाइलन में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे
Credit : Social Media
Credit : Social Media
Visit our website : bhojpurisargam.com
इस तरह की और भी वेब स्टोरीज के लिए निचे क्लीक करें !
bhojpurisargam.com/web-stories