भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये : रिलीज हुआ ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव का नया गाना
ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव ने अपना नया खूबसूरत गाना ‘भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये’ रिलीज कर दिया है। यह गाना पार्टी सौंग है, जिसका थीम एक अमीर इश्कबाज लड़की पर बेस्ड है, जिसके लिए पैसे का कोई मोल नहीं है। चकाचौंध वाली जिंदगी को लेकर खेसारीलाल यादव ने यह गाना बनाया है और कहा कि भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये। गाने के वीडियो में खेसारीलाल यादव के साथ श्वेता महारा हैं, जबकि यह गाना खेसारीलाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है।
यह भी देखें : खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का Trailer Out
अंकिता फिल्म्स से रिलीज खेसारीलाल यादव का गाना ‘भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये’ अब तक 610,146 बार देखा जा चुका है। गाना शानदार है। इसको लेकर खेसारीलाल यादव उत्साहित हैं। वे कहते हैं कि गाना ‘भगवान तेरा धंधा और बढ़ाये’ समय की हकीकत है। यह सबों को पसंद आयेगी। वहीं, गाने में उनके साथ नजर आयीं श्वेता महारा ने कहा, “मैं हमेशा से खेसारीलाल यादव के गानों की फैन रही हूं। उनकी भावपूर्ण आवाज किसी भी ट्रैक को ऊंचा करती है और उन्होंने विशेष रूप से गाना ‘भगवान तेरा धंधा और …में दिल जीतने का काम किया है। मैं आशा करती हूं कि फैंस हमें एक साथ देखने का आनंद लेंगे।”
आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव के इस गाना ‘भगवान तेरा धंधा और ..’ के जल्द ही मिलियन क्लब में शामिल होने की उम्मीद है। इस गाना का लिरिक्स विजय चौहान का है। म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। परिकल्पना विवेक सिंह का है। कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं।