अन्य
Trending

निरहुआ और आम्रपाली की भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का ट्रेलर धूम मचा रहा है

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म राजा डोली लेके आजा का ट्रेलर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है दशहरा पर निरहुआ, आम्रपाली दुबे, श्रुति राव के लाजवाब अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘राजा डोली लेके आजा’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चूका है. जिसे लोग बहुत प्यार दे रहे है यूट्यूब पर एक दिन में एक मिलियन का अंकारा पार कर चूका है

फिल्म का ट्रेलर वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है ट्रेलर में देखने को मिला कि दिनेश लाल यादव निरहुआ गांव का एक नवयुवक है, जिसकी शादी आम्रपाली दुबे से हो जाती है, जबकि वह दूसरी नायिका श्रुति राव से मोहब्बत करते है पर कुछ ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि पहली पत्नी के समझाने पर नायक दूसरी शादी करने को तैयार हो जाता है और फिर शुरू होता है वियोग और ड्रामा. 

प्रेम, समर्पण, वियोग, फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर ट्रेलर फुल एंटरटेनिंग है. इस फिल्म को बड़े कैनवास पर बनाया गया है, जिसकी भव्यता ट्रेलर में दिख रही है. फिल्म की मेकिंग में काफी खर्च भी किया गया है। दर्शकों के बीच एक बेहतरीन और मनोरंजनपूर्ण फिल्म आ रही है, उम्मीद है कि यह फ़िल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी. 

फिल्म निर्माता लोकेश मिश्रा द्वारा निर्मित की गई टैलेंटेड निर्देशक सुजीत कुमार सिंह द्वारा निर्देशित फ़िल्म “राजा डोली लेके आजा” फुल एंटेरटेनिंग है. यूनिक लव स्टोरी और मंझे हुए कलाकारों के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन को ध्यान में रखकर निर्मित की गई है यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म राजा डोली लेके आजा की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के वाराणसी और सोनभद्र के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है. पारिवारिक समावेश की कहांनियों से सजी भोजपुरी फ़िल्म देखने के लिए यह फिल्म एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है. 

फिल्म के निर्माता लोकेश मिश्रा हैं, को-प्रोड्यूसर राम कोमल सिंह यादव हैं. निर्देशन सुजीत कुमार सिंह ने की है. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं. संगीतकार मधुकर आनन्द व रजनीश मिश्रा, गीतकार प्यारेलाल यादव कविजी, सच्चिदानंद कवच, सत्या सावरकर, आशुतोष तिवारी व संतोष उत्पाती हैं.

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button