अन्यभोजपुरी फिल्म न्यूज़

चिंटू व अक्षरा की फ़िल्म ‘विवाह 2’ ने मचाया धमाल

भोजपुरी फिल्म की बात करे तो साल २०२१, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए थोड़ा ठीक ठाक रहा, मीडिया के अनुसार देखें तो साल २०२१ में भोजपुरी जगत कई मायनो में चर्चे में रहा । कोविड से जूझ रहा पूरा देश लॉक डाउन में था तत्पश्चात जब ये खुला तब थिएटरों में प्रदर्शित किसी फिल्म ने बाजी मारी, तो कोई औंधे मुंह गिर गया। इस सब के वावजूद, इस साल की सबसे चर्चित भोजपुरी फिल्म ‘विवाह 2’ रही । यशी फिल्म्स अभय सिन्हा प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ‘विवाह 2’ में सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर अफ्शा व आम्रपाली दुबे है ।

छठ पूजा के शुभ अवसर पर ये फिल्म ‘विवाह 2’ पुरे देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। बिहार, सहित, यूपी, मुंबई, दिल्ली, कोल्कता, नेपाल और कई जगहों में फ़िल्म ने अच्छा व्यवसाय किया । यह फ़िल्म दर्शकों के पसंद पर खड़ी उतरी लोगों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया, कहे तो भर भर के प्यार दिया क्योंकि फ़िल्म के शोज लगातार हाउसफुल रहे। फ़िल्म की पटकथा और गीत – संगीत को लोगों ने एन्जॉय किया ।




फ़िल्म ‘विवाह 2’ के ट्रेलर और गाने यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही वायरल चला गया था भोजपुरी दर्शकों ने इसे खूब सराहा, इस फ़िल्म का ऑडियो वीडियो इंटर 10 भोजपुरी चैनल पर उपलब्ध है, और फ़िल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 31 दिसम्बर 2021 को भोजपुरी के नम्बर वन टेलीविजन चैनल भोजपुरी सिनेमा पर किया गया। यूट्यूब पर तो लोगों ने पसंद किया ही साथ ही वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी लोगों ने जबरदस्त प्यार दिया । वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर पर इस फ़िल्म ने 2021 की सबसे बड़ी टीआरपी गेन की। जिसके करण फ़िल्म को फिर से 14 जनवरी 2022 को भोजपुरी सिनेमा पर प्रदर्शित किया गया। उसके बाद भी 26 जनवरी 2022 को भी पुनः प्रसारण किया गया, जहां लोगों का फिर से शानदार रेस्पॉन्स मिला।




कुल मिलाकर देखा जाए तो भोजपुरी फ़िल्म ‘विवाह 2’ को हर प्लेटफॉर्म पर सफलता मिली जिसका करण है इस फिल्म की पटकथा और संगीत। इस फिल्म को भोजपुरी सिनेमा के सबसे सफल निर्देशक प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म का निर्माण भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध वितरक व निर्माता निशांत उज्ज्वल ने किया है। और डीओपी महेश वैंकट हैं। फिल्‍म में प्रदीप पांडेय चिंटू, अक्षरा सिंह, सहर अफ्सा और आम्रपाली दुबे के अलावा मनोज टाइगर, अमित शुक्‍ला, अनुराधा सिंह, प्रियांशु सिंह, संजय वर्मा, बबलू पंडित, राजेश मौर्या, ब्रजेश त्रिपाठी व संजय महानंद मुख्‍य भूमिका में हैं।

बहरहाल देखा जाए तो विवाह 2 से पहले विवाह 1 भी बेहद चर्चित फ़िल्म रही है, जिसने थिएटर और टीवी में बड़ी सक्सेस हासिल की थी। इस सक्सेस को देखते हुए निर्माता निशांत उज्ज्वल और प्रदीप पांडेय चिंटू विवाह का अगला पार्ट यानी विवाह 3 की प्लानिंग कब करते हैं। इस बारे में पूछे जाने पर निशांत उज्ज्वल ने बताया कि विवाह और विवाह 2 में दर्शकों का जो प्यार मिला है, उसके लिए दिल की गहराइयों से हमारी पूरी टीम दर्शकों का आभार वयक्त करती है उन्होंने कहा की विवाह और विवाह 2 से भोजपुरी सिनेमा में पारिवारिक फिल्मों का दौर लौट कर वापस आया है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम विवाह 3 की जल्द ही प्लानिंग कर रहे हैं। फ़िलहाल निशांत उज्ज्वल की प्रदीप पांडेय चिंटू व काजल राघवानी के साथ अनंजय रघुराज के निर्देशन में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ और भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म ‘माई – द प्राउड ऑफ़ इंडिया’ बन कर तैयार हैं। ‘माई – द प्राइड ऑफ़ भोजपुरी’ में दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ भोजपुरी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकार दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन भोजपुरी के बड़े निर्देशक रजनीश मिश्रा ने किया है।

भोजपुरी फिल्म के अपडेट से जुरे रहने के लिए आप सभी रीडर का दिल से शुक्रिया, अपना सुझाव हमें कमेंट कर के जरुर दे !

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button