ताज़ा खबरबॉलीवुड न्यूज़मनोरंजन

संगीत सेरेमनी में पर बेहद ग्लैमरस था Kiara Advani का लुक

Kiara Advani- Sidharth Malhotra Shared Pictures of Sangeet Ceremony : संगीत सेरेमनी में पर बेहद ग्लैमरस था कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का लुक

कबीर सिंग की प्रीटी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है इन दोनों ने अपनी शादी धूम धाम से की जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है । वेडिंग, हल्दी और यहाँ तक की संगीत सरेमनी की तस्वीरें Kiara Advani ने शेयर की हैं।

Kiara Advani- Sidharth Malhotra Shared Pictures of Sangeet Ceremony : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी शादी के बाद अब फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने हल्दी की अनदेखी तस्वीरें फैंस को दिखाई थी। अब सिड- कियारा के संगीत नाइट की खूबसूरत फोटो सामने आई है।

7 फरवरी को ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। दोनों ने सात फेरे लेने के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट को चुना। जहां हल्दी, मेहंदी, संगीत और शादी के फंक्शन धूमधाम से हुए। अब एक्ट्रेस ने संगीत नाइट से अपनी और सिद्धार्थ की तस्वीरें शेयर की हैं।

गोल्डन कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं

कियारा आडवाणी ने संगीत नाइट में सेलिब्रिटी ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का लहंगा पहना। एक्ट्रेस हैवी सीक्वेंस वर्क वाले गोल्डन कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं। बालों को सॉफ्ट कर्ल करते हुए कियारा ने डायमंड का हैवी सेट कैरी किया। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो एक्टर ब्लैक और गोल्डन कलर की शेरवानी में हैंडसम लगें। यहां देखें सिड- कियारा के संगीत नाइट की तस्वीरें…

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

एक्ट्रेस हैवी सीक्वेंस वर्क वाले गोल्डन कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लगीं। बालों को सॉफ्ट कर्ल करते हुए कियारा ने डायमंड का हैवी सेट कैरी किया। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो एक्टर ब्लैक और गोल्डन कलर की शेरवानी में हैंडसम लगें। यहां देखें सिड- कियारा के संगीत नाइट की तस्वीरे.

Kiara Advani- Sidharth Malhotra के वेडिंग फंक्शन

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से शुरु हो थे। पहले दिन मेहंदी सेरेमनी रखी गई। वहीं, दूसरे दिन मेहमानों के लिए पहले खास लंच का इंतजाम किया गया, इसके बाद संगीत नाइट हुई। इसके बाद 7 फरवरी को पहले कियारा और सिड की हल्दी सेरेमनी हुई और बाद में दोनों सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए।

शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज मौजूद थे

कियारा और सिद्धार्थ की शादी में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स ने शिरकत की। दोनों की वेडिंग में शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला, करण जौहर और मनीष मल्होत्रा पहुंचे थे। इनके अलावा शादी में अंबानी परिवार भी पहुंचा। ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल कियार और सिड की वेडिंग अटेंड करने के लिए जैसलमेर गए थे।

Kiara Advani: कबीर सिंह की प्रीटी कियारा की ये बोल्ड तस्वीरें रोक देंगी, आपके दिल की धड़कनें!

Source : KIARA/Insta (Kiara Advani- Sidharth Malhotra)

कपल द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है कि कपल ने शादी में डांस मस्ती और खूब धमाल मचाया है क्योंकि उनके चेहरे की मुस्कुराहट सब बयां कर रही है

लुक की बात करें तो कियारा, मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए गोल्डन हैवी लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जबकि सिद्धार्थ ट्रैडिशनल  काले और गोल्डन रंग के आउटफिट में स्टाइलिश और हैंडसम लग रहे हैं। इन तस्वीरों पर फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, आखिर कौनसा कपल इतना प्यारा लग सकता है। जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, रब ने बना दी जोड़ी, ऐसे ही फैंस ने हार्ट इमोजी शेयर करते हुए फैंस का रिएक्शन सामने आया है । 

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button