Jiah Khan आत्महत्या मामले में बरी हुए Sooraj Pancholi कहा- सच हमेशा जीतता है
Sooraj Pancholi On Jiah Khan Case: जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई अदालत ने आरोपी सूरज पंचोली को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अब इस पर सूरज पंचोली ने प्रतिक्रिया दी और इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘सच हमेशा जीतता है।’ इसके साथ उन्होंने दिल और हाथ जोड़ने वाली इमोजी शेयर की है। उन्होंने आगे लिखा है, ‘गॉड इज ग्रेट।’
जिया खान की मां ने कहा है लड़ाई जारी रखूंगी
उधर जिया खान की मां राबिया खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह इस ऑर्डर को चुनौती देंगी और अपनी बेटी के लिए न्याय पाने तक ये लड़ाई जारी रखेंगी। राबिया खान ने कहा, ‘मैं आशा नहीं छोडूंगी और लड़ाई जारी रखूंगी।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय का भी रुख कर सकती है।
सूरज पंचोली को आखिर कार बरी कर दिया गया है
शुक्रवार को विशेष सीबीआई कोर्ट ने सूरज पंचोली को जिया खान आत्महत्या मामले में बरी कर दिया है। उन्हें सबूतों के अभाव में बरी किया गया है। इस अवसर पर सूरज कोर्ट में अपनी मां के साथ उपस्थित थे। जिया खान को अपने घर पर जून 2013 में मृत पाया गया था। राबिया खान ने इसके बाद आरोप लगाया कि उनकी बेटी ने 6 पेज का सुसाइड लेटर लिखा था।
जिया खान आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया था
सूरज को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है। जिया के निधन के बाद उनकी मां राबिया ने सूरज पंचोली और परिवार पर बेटी के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया था। अभिनेता को इसके बाद गिरफ्तार किया गया। उन्हें बाद में जमानत मिल गई। सूरज पंचोली की बेल पर राबिया खान मुंबई हाईकोर्ट का रुख की और उन्होंने केस सीबीआई को ट्रांसफर करने के लिए अपील की।
सूरज पंचोली पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था सीबीआई ने दिसंबर 2015 में चार्जशीट फाइल की और सूरज पंचोली पर भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के अंतर्गत आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके केस चलाया। अब इस मामले में उन्हें बरी कर दिया गया है।