पर्दे पर मिला ‘बेवफा गर्लफ्रेंड’ का ख़िताब इस पर नोरा फतेही ने कही ये बात
पर्दे पर मिला ‘बेवफा गर्लफ्रेंड’ का ख़िताब इस पर नोरा फतेही ने प्यार और आने पार्टनर को लेकर कही ये बात
नोरा अपनी खूबसूरती और दमदार डांसिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस है नोरा फतेही प्यार को लेकर असल जिंदगी में क्या सोचती हैं और अपने होने वाले पार्टनर में क्या क्वालिटी देखती हैं, इस आर्टिकल अमे आन जानेंगे ।
नोरा फतेही अब तक जितनी भी म्यूजिक विडियो में नजर आई है, ज्यादातर वीडियोज में उनका अवतार ‘बेफवा गर्लफ्रेंड’ वाला रहा है । इसे आप संयोग कहें या फिर उनकी किस्मत, पर ऐसे में दर्शकों के बीच बन रही इमेज से नोरा खुद परेशान हैं । हाल ही में रिलीज सॉन्ग ‘अच्छा सिला दिया’ में भी नोरा एक ऐसी पत्नी बनी हैं, जो अपने बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर अपने पार्टनर का मर्डर कर देती हैं ।
बेवफा गर्लफ्रेंड का ख़िताब
जब नोरा से ये सवाल पूछा गया कि असल जिंदगी में कभी उन्होंने किसी को धोखा दिया है । इसके जवाब में नोरा कहती हैं, असल जिंदगी में मैं बेवफा लड़की बिलकुल भी नहीं हूं । यह अजीब बात है कि और ये संयोग भी है की मैंने जितने भी सिंगल्स सॉन्ग किए हैं, उसमें मेरी छवि एक बेवफा लड़की की है, जो धोखा देती है और लड़के को अकेला छोड़ जाती है । अब रही बात मेरी असल जिंदगी की, तो इसके अपोजिट मैंने खुद कई बार धोखा खाया है । भगवान का शुक्र है कि अभी तक किसी ने मुझे इस तरह से बर्बाद नहीं किया है, जैसा मेरे गानों में दिखाया गया है ।
रोमांटिक गानों में नजर आने वालीं नोरा फिलहाल सिंगल हैं । फ्यूचर में होनेवाले पार्टनर में नोरा क्या क्वालिटी देखती हैं । इस सवाल के जवाब में वो कहती हैं, यह बहुत ही दिलचस्प सवाल है । वैसे मैं चाहती हूं कि मेरा फ्यूचर पार्टनर ईमानदार और मेहनती तो जरूर हो और सबसे बड़ी बात वो मुझसे बहुत प्यार करे । इसके अलावा मेरे साथ हमेशा लॉयल रहे ।
सिंगल्स गानों की क्वीन टैग पर मिले, नोरा रिएक्ट करते हुए कहती हैं, मैंने जो भी सिंगल्स किए हैं, इसमें मुझसे ज्यादा बाकी लोगों का भी एफर्ट होता है । मैं खुश हूं कि लोगों को मेरे गाने पसंद आते हैं, वैसे भी मुझे एल्बम की खासियत यही लगती है कि मुझे इसमें एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी करने का मौका मिलता है जो मुझे बहुत पसंद है । यह मुझे एक आर्टिस्ट के तौर पर चैलेंज करता है । आशा करती हूँ और भगवान से बस यही दुआ है कि आगे भी मेरे गानों पर फैंस ऐसे ही प्यार लुटाते रहे । आपको बता दें, हाल ही में नोरा फतेही का अच्छा सिला दिया सॉन्ग सिंगल रिलीज हुआ है । इस गाने में नोरा के साथ राजकुमार राव म्यूजिक एल्बम डेब्यू कर रहे हैं । गाने को बी प्राक ने गाया है और लिरिक्स जानी द्वारा लिखे गए हैं ।
अच्छा सिला दिया
बी प्राक की आवाज में रिलीज हुआ गाना अच्छा सिला दिया को शानदार रिस्पॉन्स मिला है । YouTube इस गाने पर महज 1 दिन में 16 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं । इस गाने को जानी ने कंपोज किया है । साथ ही इस गाने को राजकुमार राव और नोरा फतेही ने अपने शानदार एक्टिंग से फिल्माया है । इस गाने में राजकुमार राव बॉयफ्रेंड की भूमिका में नजर आ रहे हैं । वहीं नोरा फतेही एक बेवफा गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं । गाने में नोरा का डेविल अंदाज भी काफी जम रहा है । वहीं राजकुमार राव एक बार फिर अपनी गर्लफ्रेंड की बेवफाई का परिणाम भुगतते नजर आ रहे हैं ।
नोरा फतेही ने अपने रिलेशनशिप को लेकर की बात
अपने नए गाने ‘अच्छा सिला दिया’ के रिलीज के मौके पर नोरा फतेही ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए । नोरा ने बताया कि ‘ये सच है कि मैं गाने में एक बेवफा गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हूं । लेकिन असल जिंदगी में मैं इससे बिल्कुल अलग हूं । मैंने कभी भी किसी का दिल नहीं तोड़ा, बल्कि कई लोगों ने मेरा दिल तोड़ा है । नोरा ने भगवान का शुक्रिया जताते हुए बताया कि किसी भी एक्स बॉयफ्रेंड ने ऐसी हालत नहीं की जैसी गाने में हो जाती है’ ।