भोजपुरी फिल्म न्यूज़
Trending

Chhath Puja 2022: खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘पटना के घाट पे’ ने मचाया धमाल

Chhath Puja 2022: खेसारी लाल यादव के नए गाने ‘पटना के घाट पे’ ने मचाया धमाल

खेसारी लाल यादव के नए गाने “पटना के घाट पे” आते ही लोगों के दिल में घर कर गया है, यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं । इस गाने में खेसारी लाल यादव पारंपरिक परिधानों में नजर आए हैं, वो छठी मैया के लिए गा रहे हैं।

Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal) के गानों के लाखो लोग दीवाने हैं । इस वक़्त खेसारी छठ पूजा की तैयारी में लगे हैं, इन दिनों खेसारी अपने छठ गीत रिलीज करने में लगे है जो बैक टू बैक लोगों के सामने आ रही है । और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं, इसी कड़ी में एक गाना और जुड़ गया है, “पटना के घाट पे” जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है ।

खेसारी का नया छठ गीत छठ प्रेमियों की जुवान पर है

पटना के घाट पे गाना आते ही फैंस के दिल में घर कर गया है । यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं । पटना के घाट पे के वीडियो में खेसारी लाल यादव पारंपरिक परिधानों में नजर आ रहे हैं.

गाने के वीडियो में खेसारी ने मरून कलर का कुर्ता और व्हाइट धोती पहनी है । उनके बैकग्राउंड में ढेरों लड़कियां भक्ति के भाव में डूबी नजर आ रही हैं, सभी मिलकर छठ माता की भक्ति में झूम रहे हैं । पटना के घाट पे गाने में खेसारी के साथ एक्ट्रेस आरोही सिंह हैं, यूं तो छठ का महापर्व नदी के घाट पर मनाया जाता है । लेकिन वीडियो को देखकर लगता है कि खेसारी के गाने की शूटिंग स्वीमिंग पूल के किनारे की है।

भक्तिरस में डूबे खेसारी

इस गाने में खेसारी लाल यादव सूप में पूजा की सामग्री लेकर भक्तिरस में डूबे नजर आ रहे हैं । खेसारी ने इस गाने में अपने पुरे इमोशन्स के साथ छठी मैया की भक्ति में सराबोर हैं । यही चीज फैंस को लुभा रही है, इस गाने में आर्या शर्मा ने म्यूजिक दिया है । ये वीडियो 28 अक्टूबर को रिलीज किया गया था ।

“पटना के घाट पे” से पहले खेसारी लाल यादव ने “बलकवा तू देदा छठी माई” गाना रिलीज किया था । इस गाने के वीडियो में उनके साथ शिल्पी राघवानी नजर आई थीं । शिल्पी और खेसारी को पहले भी साथ में कई म्यूजिक वीडियो में काम करते देखा जा चुका है, खेसारी के छठ गीत नारियल को भी काफी पसंद किया गया था ।

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button