ताज़ा खबरबॉलीवुड न्यूज़
Trending

Samantha Ruth Prabhu Health Update: सामंथा रूथ प्रभु के बीमारी का सच सामने आया

Samantha Ruth Prabhu Update: ‘पुष्पा: द राइज’ की ‘ऊ अंतावा’ में अपने डांस से लोगों खूब प्रभावित करने वाली एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु। हाल ही में खबर आई कि वह अपनी बीमारी का इलाज करा रही हैं।

Samantha Ruth Prabhu Update: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की ‘ऊ अंतावा’ में अपने डांस से लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के फैंस इन दिनों चिंता में डूबे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री सामंथा एक ‘दुर्लभ बीमारी’ से पीड़ित हैं। साथ ही, यह भी कहा जा रहा था कि अभिनेत्री विदेश में अपनी इस बीमारी का इलाज करवा रही हैं। सामंथा ने फिल्म ‘खुशी’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग को भी पोस्टपोन कर दिया है। अब इन सब खबरों के बीच सामंथा के मैनेजर का बयान सामने आया है। उन्होंने सामंथा सेहत को लेकर एक बड़ा सच बताया है।  

Insta : Samantha

बीमारी की खबर कोरी अफवाह 

बीमारी की खबर के बाद सामंथा के फैन्स उनके सेहत का अपडेट जानने के लिए बेचैन हो गए। जिसके बाद सामंथा रुथ प्रभु के मैनेजर महेंद्र ने इन सभी खबरों को कोरी अफवाह बताया है। उन्होंने  मीडिया से बताया कि सामंथा रुथ प्रभु बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने अभिनेत्री के बीमार होने की खबरों को महज अफवाह बताया। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सामंथा अमेरिक क्यों गई हैं।

अमेरिका वो किसी फिल्म की तैयारी के लिए गई

सामंथा रूथ प्रभु फिलहाल वह अपनी आगामी फिल्म ‘सिटाडेल’ की तैयारी में व्यस्त हैं। उनके मैनेजर ने खुलासा किया कि “सामंथा यूएस में सिटाडेल के लिए अपने चरित्र में आने पर काम कर रही है। वह सीरीज में अपने चरित्र की भौतिकता में आने के लिए वहां एक बहुत ही सख्त फिटनेस और जीवनशैली शासन का पालन कर रही है।” तैयारियों के एक हिस्से के रूप में, अभिनेत्री फिल्म निर्माण और चरित्र निर्माण और एक्शन के विभिन्न विशेषज्ञों के साथ भी बातचीत कर रही है।

सामंथा की आने वाली फिल्म 

इसके अलावा, इसी नाम की अम्ब्रेला सीरीज के भारतीय डायवर्जेंट ‘सिटाडेल’ में वरुण धवन भी नजर आएंगे। सामंथा के हिट ओटीटी शो, ‘द फैमिली मैन 2’ के बाद ‘सिटाडेल’ दूसरी जासूसी एक्शन ड्रामा है। सामंथा के पास पाइपलाइन में ‘शाकुंतलम’, ‘खुशी’ और यशोदा जैसी फिल्म भी हैं।

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button