खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का Trailer Out
उड़ाये अपने ससुर के 5 लाख पाउंड
भोजपुरी फिल्मों को अलग अंदाज में प्रस्तुत करने को लेकर जानी जाने वाली यशी फिल्म्स ने एक नई फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का ट्रेलर अपने यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया है। इस फ़िल्म के ट्रेलर में भोजपुरी के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव अपने चिर परिचित अंदाज में नज़र आये हैं, जबकि उनके अपोजिट मेहंदी लगा के रखना 3 से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने वाली चर्चित अभिनेत्री सहर अफसा की अदाकारी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। फ़िल्म के ट्रेलर की एक खास बात ये भी है कि निर्देशक रजनीश मिश्रा ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है।
यह भी पढ़ें: सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फ़िल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल
ट्रेलर के हिसाब से फ़िल्म की कहानी लंदन बेस्ड है। जहां खेसारीलाल यादव पैसे कमाने जाते हैं, वहीं दूसरी ओर सहर अफसा का किरदार एक अमीर बाप की अल्हड़ और बिगड़ी हुई लड़की का है, जिसकी शादी के लिए उसके पिता को एक सुयोग्य वर की तलाश है। तभी उन्हें खेसारीलाल यादव के बारे में पता चलता और उनसे सहर की शादी हो जाती है। लेकिन शादी के बाद खेसारी अपने ससुर से चोरी चोरी चुपके चुपके पैसे ऐंठने में लगा होता है। और एक दिन 5 लाख पाउंड पर हाथ मार देता है। इसके बाद जो होता है, उसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।
रजनीश मिश्रा की कहानी है, तो जाहिर है कि यह साफ सुथरी और महिलाओं को कंफर्टेबल फील कराने वाली ही होगी। वैसे वे अपनी फिल्म को लेकर दावा भी कर चुके हैं कि ये नए कॉन्सेप्ट की उम्दा फ़िल्म है। वहीं फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और निशांत उज्ज्वल ने भी कहा है कि फ़िल्म एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। लोग इसे दिल खोल कर प्यार देने वाले हैं। हमारा प्रयास एक सार्थक सिनेमा बनाने की हमेशा से रही है, इसी को लेकर हमने यह फ़िल्म बनाई है। हमने फ़िल्म को लंदन में जरूर शूट किया है, लेकिन इस फील में परदेस में भोजपुरी की आत्मा को लोग फील करेंगे।
आपको बता दें कि इस फ़िल्म का निर्माण यशी फिल्म्स और नेबुला फिल्म्स लि. ने मिलकर किया है। फ़िल्म के संगीतकार, रायटर और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं। फ़िल्म के गीतकार रजनीश मिश्रा खुद हैं, जिनके साथ प्यारे लाल यादव और आशुतोष तिवारी ने भी फ़िल्म के लिए लीरिक्स तैयार किया है। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) और सर्वेश कश्यप हैं। कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता हैं। डीओपी मुकेश शर्मा हैं।