अन्य

हनीमून पर पति ने कराया पत्नी का क़त्ल, वज़ह हैरान करने वाली

दोस्तों आज की कहानी दो अरबपति परिवारों की कहानी है इनमे से एक परिवार जिसका नाम श्रीएन दीवानी ये भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति है जो है भारतीय लेकिन UK में जा कर बस गये है इनका अच्छा खासा बिज़नस चल रहा था जब श्रीएन दीवानी जवान हुए ये अपने father के बिज़नस में हाथ बताना शुरू किया और फिर इनके लिए रिश्ता देखना शुरू किया गया धीरे धीरे बहुत सारी लड़कियां देखि गई और आखिर में एक भारतीय मूल की स्वीडिश लड़की जिसका नाम अन्नी था उनके पिता भी अछे खासे बिज़नस Man वो भी अरबपति, तो बात यहाँ बनी I दोनों परिवार बाले एक दुसरे से मिले लड़का लड़की से मिला और फिर दोनों में रिश्ता तय हो गया  

ये इतेफाक की बात थी की एक लड़का और एक लड़की जो है तो हिन्दुस्तानी लेकिन दोनों अलग अलग देश में जाकर बस गये एक ब्रिटेन और एक स्वीडिश, दोनों की परिवार की रजामंदी से 2010 में इनकी शादी होती है दोनों की शादी बरे धूम धाम से होती है बरे बरे vips हस्तियों को invite किया जाता है मीडिया में भी इनकी शादी कवरेज होती है

शादी के बाद ये दोनों कपल हनी मून के लिए साउथ अफ्रीका जाने का फैसला करते है क्योकिं श्रीएन को साउथ अफ्रीका बहुत पसंद था फिर इनदोनो ने तय किया की साउथ अफ्रीका में ही हनीमून मनायेगे तो श्रीएन और अन्नी शादी के करीब हफ्ते भर बाद हनीमून मानाने के लिए साउथ अफ्रीका पहुँच जाते है साउथ अफ्रीका जाने के बाद अगले कुछ दिनों तक सब ठीक ठाक चलता रहा लेकिन फिर अन्नी नोटिस करती है की श्रीएन अक्सर फ़ोन पे बिजी रहेता है कभी मैसेज कभी whatsapp तो कभी कॉल और जब अन्नी उसके फ़ोन में झाँकने की कोशिस करती है तो वो अचानक अपने फ़ोन को हटा देता है तो ये कुछ अजीब था और ये कई बार हुआ इससे अन्नी को थोडा डाउट होने लगा फिर उससे लगा की बिज़नस है दोस्त है प्राइवेसी नाम की भी कोई चीज़ होती है बहुत सारी चीज़े है तो उसने इस बात को नज़र अंदाज़ कर दिया लेकिन उसके दिल में कही न कही ये बात बैठ गई थी

दोनों साउथ अफ्रीका में एन्जॉय कर रहे थे हनीमून माना रहे थे एक रात ये दोनों एक कैफ़े में कैंडल लाइट डिनर कर रहे थे, उस डिनर के दौडान सब कुछ ठीक थक चल रहा था लेकिन कुछ देर के बाद अन्नी ने नोटिस किया जहाँ पर वो दोनों डिनर कर रहे थे वहीँ थोड़ी दूर दुसरे टेबल पर एक कपल बैठा था और श्रीएन का ज्यादा तर धयान उस टेबल की तरफ था लेकिन अन्नी को ये समझ नहीं आ रहा था की श्रीएन उन दोनों में से किसे देख रहा था लड़के को या लड़की को, उसे कुछ डाउट हुआ थोड़ी देर बाद अचानक श्रीएन अन्नी से कहेता है की तुम बैठो मै एक अर्जेंट कॉल ले के आता हूँ और वो कैफ़े के बहार निकल जाता है बहार निकले के बाद वो काफी टाइम तक वापिस नहीं आया तो अन्नी को कुछ डाउट होने लागता है वैसे ही शक उसे दिमाग के घर कर चूका था वो कैफ़े के बहार निकलती है तो देखती है की श्रीएन तेज़ी से वापिस आ रहा है तो बात वही ख़तम हो जाती है इसके बाद वो दोनों होटल पहुँचते है होटल पहुँचने के बाद उसी रात श्रीएन कहेता है मैं थोडा बहार अर्जेंट काम से जा रहा हूँ किसी से मिलना है जल्द ही वापिस आऊंगा तुम वेट करो और वो होटल से बहार निकल जाता है ये सब देख अन्नी का शक पूरी तरह यकीं में बदल जाता है और जैसे ही श्रीएन होटल से बहार निकलता है अन्नी खामोसी से उसे फॉलो करने लगती है फिर वो देखती है की वो होटल के बैक साइड में जाता है जहाँ पर कोई और मौजूद होता है फिर दोनों गले मिलते है एक दुसरे को चुमते है ये सब देख कर अन्नी को बहुत तेज़ गुस्सा आता है और वो वापिस मुडती है जाने के लिए, इतिफाक से देवानी उसे देख लेता है अब देवानी की हालत ख़राब हो जाती है की उसकी वाइफ ने उसे इस हाल में देख लिया वह उसके पीछे भागता है और अन्नी को पकड़ लेता है श्रीएन उसे समझाने की कोशिश करता है

रात का वक्त है दोनों होटल के बहार है श्रीएन उसे समझाने की कोशिस कर रहा होता है उसी दौरान एक गाडी उनके पास आकर रूकती है जिसमे तिन लोग सवार होते है दो लोग उस कार से उतरते है और उन्हें गन पॉइंट पर श्रीएन  एंड अन्नी को गाडी में बिठा लेता है और अपने साथ ले जाता है उसके बाद अगले दो दिनों तक ये दोनों गायब इधर दोनों के परिवार वाले परेशान क्योंकि दो दिनों से उनलोगों से बात नहीं हो पा रही थी  होटल पे पता किया तो पता चल की ये लोग दो दिन से होटल भी नहीं आये है दोनों के घर वाले परेशान उनलोगों को समझ नहीं आ रहा था की आखिर हुआ क्या इस दौरान उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करा दी

दो दिनों के बाद अचानक देवानी का कॉल उसके घर पे जाता है और वह अपनी कहानी बताता है की हम लोग होटल के बहार थे कुछ लोग आये और हमे किडनैप कर के ले गये पर दो दिन के बाद मैंने उनसे कुछ पैसे की बात की, की मै दे दूंगा फिर उन्होंने मुझे एक गाडी में छोर दिया और धमकी दी की अगर किसी को भी हमारे बरे में बतया तो जान से मार देंगे, मैं वहाँ से किसी तरह निकल आया

फिर उन्होंने पूछा की अन्नी कहा है? श्रीएन ने कहा की उन्होंने अन्नी को गोली मार दी है ये बात अन्नी के घर तक पहुंची उसके घर वाले परेशान हो गये, फिर वो लोग साउथ अफ्रीका पहुंचे वहाँ पर उन्होंने पुलिस पर दबदबा बनाया, पुलिस ने केस दर्ज किया उसके बाद उन्होंने कातिल को ढूँढना शुरू किया cc टीवी फुटेज और बाकी चीजों के जरिये आख़िरकार उस कार का पता चला जो उस रात इस्तेमाल किया गया था फिर उसक कार के ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया उसके बाद उसके जरिये दो और लोगो को गिरफ्तार किया गया तो कुल मिला कर ये पता चला की उस रात उस कार में ३ लोग थे ड्राईवर का नाम था जोला टोंगो उसका एक साथी था मज़िबा मदोंडा और एक तीसरा था जलिले,

जब इन तीनो को साउथ अफ्रीका पुलिस गिरफ्तार किया तब उन्होंने कहा हाँ ये जुर्म मैंने किया है अन्नी को मैंने गोली मारी फिर पुलिस ने पूछा की तुमने श्रीएन को क्यों छोरा, फिर इन तोनो ने ये बताया की असल में हमे श्रीएन ने ही hire किया था एक सुपारी किलर के तौर पर अन्नी को रस्ते से हटाने के लिए, जब ये बात सामने आयी तो सीधे सीधे श्रीएन इस क़त्ल का मुजरिम बन गया लेकिन इस इन्वेस्टीगेशन दौरान श्रीएन साउथ अफीका से ब्रिटेन वापिस आ चूका होता है उसके वापिस आने के बाद ये लोग पकडे जाते है और ये सब खुलासा होता है अब साउथ अफ्रीकन पुलिस को श्रीएन की तलाश थी वो ब्रिटेन से बात करते है और फिर श्रीएन को ब्रिटेन से साउथ अफीका भेज दिया जाता है इस दौरान उन तीनो अपराधी जोला टोंगो, मज़िबा मदोंडा और जलिले पर मुकदमा चला और तीनो को सजा मिल गई जिनसे गोली चलाई थी उसे उम्र कैद की सजा मिली जो ड्राईवर था उसको २५ साल की सजा मिली और जो तीसरा था उसे १८ साल की सजा मिली क्योंकि वो सरकारी गवाह बन गया था

जब देवानी साउथ अफ्रीका पहुंचा फिर सीधे सीधे case main accuse के उपर आया अब श्रीएन एक तो अरबपति दूसरा क़त्ल का मुकदमा सुपारी देने के बात और कातिल खुद एक्सेप्ट कर रहा है मुकदमा चलता है और इस केस में बरे उतार चढ़ाव आते है

पहली चीज़ अन्नी के घर वाले ये जाना चाहते थे की आखिर ऐसा क्या हुआ जो हनीमून पर श्रीएन ने अन्नी का क़त्ल करवाया जबकि इनदोनो की मर्ज़ी से शादी हुई थी शादी से पहले दोनों एक दुसरे से मिले चुके थे दोनों की परिवार की राजमादी भी थी फिर शादी के हफ्ता १० दिनों के बाद ऐसा क्या हुआ ऐसा कौन सा राज सामने आया जिसकी वजह से अन्नी की जान गई इस चीज़ को लेकर श्रीएन अदालत में हमेशा खामोश रहा उसने कुछ नहीं बोला वो खुद को बेकसूर बताता रहा और उसने ये भी कहा की ये तीनों झूठ बोल रहे है की मैंने उन्हें सुपारी दी है उसने क़त्ल की बात कभी मानी ही नहीं और ये लगातार कहेता रहा की मेरा इन से कोई वास्ता नहीं मै इन तीनो को नहीं जनता

साउथ अफ्रीकन पुलिस पुरे वारदात की छान बिन करती रही लेकिन एक चीज़ पर आकर वो फंस गई इन तीनो के साथ श्रीएन देवानी का कोई भी लिंक साउथ अफ्रीकन पुलिस establish नहीं कर पाई पैसा देने का या कोई फ़ोन रिकार्ड्स, इन तीनो का कहेना था की कभी फ़ोन पे बात नहीं हुई डायरेक्ट आमने सामने बात हुई थी पुलिस अपनी जाँच करती रही लेकिन ये लगातार इंकार करता रहा

फिर अदालत में एक ट्विस्ट आता है जब ये पूछा गया की तुम दोनों में झगरा हुआ ये तो रिकॉर्ड पे है क्योंकि जिस restaurant में तुमलोग डिनर कर रहे थे वहाँ के cc टीवी फुटेज से ये साफ़ जाहिर होता है की तुम दोनों झगरे थे फिर उसने अदालत में एक चीज़ बताई की एक्चुअली मै guy हूँ एक लड़के के साथ आपति जनक हालत में अन्नी ने मुझे देख लिया था उसकी के बाद ये झगरा आगे बढ़ा और मैं उसे समझाने की कोशिश की और लगभग वो समझ भी गई थी तभी हमारा किडनैप हो गया तिन लोग आये और हमें ले गये और उसके बाद अन्नी को गोली मार दी but इस रिश्ते का क़त्ल से कोई लेना देना नहीं था

फिर अदालत ने पूछा की जिस होटल में आप खाना खा रहे थे उस दिन आपकी वाइफ से आपकी लड़ाई क्यों हुई थी फिर उसने कहा की जिस टेबल पर वो कपल बैठा हुआ था दरअसल उसमे वो लड़की को नहीं उस लड़के को देख रहा था जो एक ब्राजीलियन सिटीजन था वो उसका बहुत पुराना दोस्त था और उनदोनो के बिच समलैंगिक रिश्ते थे इतेफाक से वो उस वक्त साउथ अफ्रीका आया हुआ था और वही उसने देखा उसके बाद वो उस रात होटल के बहार उससे मिला भी था दोनों गले मिल रहे थे तभी अन्नी ने देख लिया था

यहाँ तक तो बात सामने आयी but क़त्ल को लेकर वो इंकार करता रहा साउथ अफ्रीकन पुलिस पर उंगुली भी उठी कई बार पुलिस अपना काम ईमानदारी से नहीं करती है सुबूतों को जान बुझकर अनदेखा कर देते है जिससे कातिल छुट जाते है, साउथ अफ्रीकन पुलिस भी रिश्वत के मामलो में बहुत बदनाम पुलिस है तो कहते है की शायद पैसे के बलबूते पे इस केस को कमजोर किया गया

2010 में ये बारदात हुआ और 2014 में साउथ अफ्रीकन अदालत ने अन्नी के क़त्ल के सुबोतों की अभाव में देवानी को इस केस से बरी कर दिया 2014 में देवानी इस केस से बरी होकर ब्रिटेन वापिस पहुँच गया

इधर अन्नी के parents लगातार रो रहे थे की उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ उन्हें ये तक नहीं पता की अन्नी का क़त्ल क्यों हुआ?  तिन साल गुजर जाते है 2014 में कोर्ट का फैसला आया था और 2017 में देवानी सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करता है ये फोटो था एक ब्राज़ील के मशुर फोटोग्राफर जिसका नाम मार्टिन है ये बड़ी ही अन्तरग रिश्ते बाले फोटो थे, वो सोशल मीडिया पे वाकायदा पोस्ट किया उसने अपने और उस फोटोग्राफर मार्टिन के बिच के रिश्तों का भी खुलासा किया की वो दोनों दोस्त है दोनों guy है और दोनों एक साथ रहेना चाहते है

Image of Shrien Dewani and his boyfriend Gledison Lopez on Lopez’s instagram – @dozilda

इस पोस्ट के बाद अन्नी के घर वलो को ये पता लगा की अन्नी का कत्ल क्यों किया गया था उनका मानना था की ये guy था अन्नी ने उसे देख लिया था और उस वक्त उसे ये डर था की अगर अन्नी ने ये रज खोल दी तो हमारी बहुत बदनामी होगी इस वज़ह से श्रीएन ने अन्नी को रस्ते से हटा दिया और साउथ अफ्रीका वो हमेशा बिज़नस ट्रिप पे जाता था उसके वहाँ पर बहुत अछे लिंक थे तो उसके लिए ये काम करना बहुत मुस्किल नहीं था  

कैसा लगा ये आर्टिकल अपना फीडबैक जरुर दीजिएगा आपका हर फीडबैक हमारे लिए बहुमूल्य है

आप हमारे चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते है

Show More

Crazy Classics

Historical and Travel content creator, Vedio Influencer, Vloger & Enterprenure.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button