ताज़ा खबरभोजपुरी फिल्म न्यूज़वीडियो
Trending

खेसारीलाल यादव का नया गाना ” जा जा जान भुला जइह ” रिलीज के साथ ही हुआ वायरल

खेसारीलाल यादव का नया गाना ” जा जा जान भुला जइह ” रिलीज के साथ ही हुआ viral आप भी अवश्य देखें.

खेसारीलाल यादव Khesari Lal Yadav इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं शायद आपको पता होगा, ‘लिट्टी चोखा’ से खेसारीलाल का बहुत ही पुराना रिस्ता है. उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब दिल्ली में उन्हें ‘लिट्टी चोखा’ बेचना पड़ा था. अब उसी किरदार को परदे पर भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ में नजर आने वाले हैं.

इस फिल्‍म के निर्देशक पराग पाटिल है. काजल राघवानी और खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘लिट्टी चोखा’ के जरिए बिहार और उत्तर प्रदेश के दलित और पिछड़ी जातियों के शोषण को पर्दे पर दिखाया जाएगा. इसी बीच खेसारीलाल का एक नया गाना रिलीज हुआ है गाने का बोल है ” जा जा जान भुला जइह “

जा जा जान भुला जइह

खेसारीलाल के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनके एल्बम या फिर फिल्म के गाने से लेकर उनके स्टेज शो तक के वीडियो इंटरनेट पर छाए रहते हैं. खेसारीलाल ने भोजपुरी में अपनी आवाज से पहचान बनाई और फिर एक एक्टर के रूप में खुद को भोजपुरी फिल्म जगत में स्थापित किया.

यह भी देखें : निरहुआ और आम्रपाली दुबे की बोल्ड सीन ‘ माथा फेल हो गईल ‘ गाने के दीवाने हुए लोग Video Viral हुआ

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button