भोजपुरी फिल्म न्यूज़

जहानाबाद के काको पाली फ़िल्म सिटी में चल रही है फ़िल्म ‘चूहिया’ की शूटिंग

फ़िल्म ‘चूहिया’ की शूटिंग के लिए जहानाबाद पहुंचे ओमकार दास माणिकपुरी ने फ़िल्म सिटी को बताया बिहार की जरूरत

हैदर काजमी फिल्‍म्‍स के साथ एएससी डिजिटल प्रा. लि. प्रस्‍तुत फ़िल्म ‘चूहिया’ की शूटिंग इन दिनों जहानाबाद के काको पाली फ़िल्म सिटी में जोर – शोर से चल रही है। यह फ़िल्म भारत में एजुकेशन सिस्‍टम, कास्‍ट सिस्‍टम और जेंडर इनइक्‍वालिटी जैसे मुद्दों पर आधारित है। इसको लेकर फ़िल्म के एक्टर – डायरेक्टर हैदर काजमी ने कहा कि फ़िल्म ‘चूहिया’  की शूटिंग के दौरान यहां लोगों का बहुत सपोर्ट मिला रहा है। अब जहानाबाद का सूरतेहाल बदल गया। यहाँ के लोग भी विकास चाहते हैं और इसके लिए वे शिक्षत भी हो रहे हैं। सिनेमा भी एक शिक्षा है। अगर हम जैसे कलाकार अपने राज्य, अपने गाँव में फिल्मों की शूटिंग करते हैं, तो यहां के कलाकारों को सिनेमा की शिक्षा मिलेगी और ये जब मुंबई दिल्ली जाएंगे, तब इन्हें कोई नहीं कहेगा कि काम नहीं आता।

Award winning film maker Haider Kazmi's film 'Chuhia' start from 28 January

वहीं, फ़िल्म ‘चूहिया’ की शूटिंग को जहानाबाद पहुंचे पिपली लाइव में नत्था के किरदार से प्रसिद्ध हुए एक बेहतरीन अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी ने बिहार में फ़िल्म सिटी के निर्माण को यहां की जरूरत बताया और कहा कि मुंबई में आज तक मैंने जितने भी फिल्मों में काम किया है। उसमें देखा है कि अधिकतर लोग बिहार – यूपी से ही आते हैं। बिहार में कला और कलाकारों की कमी नहीं है। बिहार सरकार को इस दिशा में गंभीर होकर फ़िल्म इंडस्ट्री के लिए आगे आना चाहिए। वहीं, फ़िल्म की अभिनेत्री अनुपमा प्रकाश ने भी ऑन सेट पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यहाँ फ़िल्म की शूटिंग कर प्राउड फील हो रहा है। यह फ़िल्म बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए समाज को प्रेरित करेगा, क्योंकि बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं।

आपको बता दें कि फ़िल्म ‘चूहिया’ की केंद्रीय भूमिका में अनुपमा प्रकाश और हैदर काजमी हैं। इसके अलावा अभिनेता ओमकार दास मानिकपुरी, अनिल यादव, अरूण कुमार, अक्षय वर्मा, अली खान, शर्मिला डे, सौरभ कुमार, अहद काजमी मुख्‍य भूमिका में हैं। फ़िल्म के प्रोड्यूसर अनिस काजमी और डायरेक्‍टर हैदर काजमी हैं। फिल्‍म को को–प्रोड्यूस प्रीति राव कृष्‍णा ने किया है। डायलॉग मनोज पांडेय का है। फिल्‍म में म्‍यूजिक अमन के श्‍लोक का है और पीआरओ रंजन सिन्‍हा हैं।

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button