यश कुमार की भोजपुरी फिल्म ‘चंदन परिणय गूंजा’ का टेलीविजन प्रीमियर B4U भोजपुरी पर 27 मार्च को
रंगों के त्यौहार होली के मौके पर इस बार भोजपुरी सुपर स्टार यश कुमार की एक बेहतरीन फिल्म ‘चंदन परिणय गूंजा’ का टेलीविजन प्रीमियर B4U भोजपुरी पर होगा. यानि यह फिल्म B4U भोजपुरी पर 27 मार्च को संध्या 7 बजे प्रसारित होगी. फिल्म प्रेम, त्याग और संस्कारों से सजी दिल को छू लेने वाली कहानी पर बनी है.
यह भी पढ़ें : होली पर ‘संघर्ष’ का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 28 मार्च को शाम 6:30 बजे फिलमची पर
काफी लम्बे समय के बाद सही मायने मे बनी एक भोजपुरी पारिवारिक फिल्म फिल्म ‘चंदन परिणय गूंजा’ का निर्माण B4U Movies के बैनर तले किया गया है. इसके निर्माता संदीप सिंह और निर्देशक नीलाभ तिवारी हैं. फिल्म में लीड रोल कर रहे है यश कुमार, संजना राज, यश कुमार, देव सिंह.
अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो इस फिल्म की पूरी कहानी सगाई और शादी पर आधारित है, कि कैसे सब कुछ फिक्स होने के बावजूद भी यश यानि चन्दन और संजना यानि की गुजा की शादी टूट जाती है. तो अगर आप एक सही मायने मे पारिवारिक फिल्म देखना चाहते हैं तो इस होली 27 मार्च को B4U भोजपुरी पर 27 मार्च को संध्या 7 बजे फिल्म ‘चंदन परिणय गूंजा’ का टेलीविजन प्रीमियर होगा, जहाँ आप यह फिल्म देख सकेंगे.