भोजपुरी फिल्म न्यूज़

सिंगर रैपर बादशाह के साथ जल्द नजर आने वाली हैं अक्षरा सिंह

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खुबसूरत अदाकारी से सबों के दिलों में बसने वाली अभिनेत्री अक्षरा सिंह जल्द ही सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाली हैं. अक्षरा ने ये जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये दी है. उन्होंने बादशाह के साथ कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा है कि ‘बहुत जल्द, बहुत अच्छे इंसान के साथ – सुपर एक्साइटेड’. उन्होंने इन तस्वीरों को बादशाह को टैग भी किया है.

सिंगर रैपर बादशाह के साथ जल्द नजर आने वाली हैं अक्षरा सिंह

बादशाह अब तक बॉलीवुड की कई चर्चित अदाकाराओं के साथ एक से एक चार्ट बस्टर गाने दे चुके हैं. यह पहली बार होगा जब वे भोजपुरी इंडस्ट्री के किसी कलाकार के साथ काम करेंगे. इस सिलसिले में अक्षरा चंडीगढ़ बादशाह से मिलने गयीं थीं, जिसके बाद से दोनों के फैंस को उनके गाने का बेसब्री से इंतजार हैं. अक्षरा का पोस्ट सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

सिंगर रैपर बादशाह के साथ जल्द नजर आने वाली हैं अक्षरा सिंह

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह खुद भी एक अच्छी सिंगर और परफ़ॉर्मर हैं. यूँ कहें कि बीते कुछ सालों में अक्षरा सिंह ने अपने दम पर खुद को भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी स्थापित कर लिया है. यही वजह है कि जब भी कोई उनका गाना रिलीज होता है तो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. साल 2020 में उनका गाना ‘इधर आने का नहीं’ को 185 मिलियन और ‘डोंट टच माय हैंड’ को 65 मिलियन व्यूज मिले हैं. इसके अलावे उनके दर्जनों ऐसे गाने आये, जिसने मिलियन के आंकड़े को टच किया.  

यह भी देखें :- तहलका मचा रही है अक्षरा सिंह के नए गाने “मोरे होंठवा से नथुनिया”

अब वे जब बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रैपर बादशाह के साथ नजर आयेंगी तो देखने वाली बात ये होगी कि दोनों की जोड़ी कितना कमाल कर पाती हैं. इसका इंतजार बादशाह के साथ – साथ अक्षरा सिंह के फैंस को भी रहेगा. 

Show More

PRO Kundan Kumar

Freelance PR ( Publicity, Promotion, Press Conference, Press Release, Out Door Promotion, Celebrity Management, Complete Media Solution etc....)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button