वीडियो
गजब की धूम मचा रखी है सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के लेटेस्ट सॉन्ग ‘मैं इश्क हूं बुखार नहीं’
सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे चहेते एक्टर में से एक हैं. क्रिसमस के दिन रिलीज हुआ उनका सॉन्ग ‘मैं इश्क हूं बुखार नहीं ‘ तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने को खेसारी और कनिष्का नेगी ने गाया है. आपको बता दे खेसारी लाल का ट्रांसफॉरमेंशन देखने लायक है उन्होंने अपनी बॉडी पे बहुत मेहनत की है . मैं इश्क हूं बुखार नहीं गाने पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स यादव राज ने दिए हैं संगीत विनय विनायक ने
देखिये खेसारी लाल के शानदार अभिनय और उनकी गायकी माँ मज़ा लीजिए
यह भी देखें :- खेसारीलाल यादव का नया गाना ” जा जा जान भुला जइह ” रिलीज के साथ ही हुआ वायरल