ताज़ा खबरभोजपुरी फिल्म न्यूज़

बिहारी बॉय ध्रुव वर्मा स्‍टारर भारत की पहली इंडो पोलिश फिल्म ‘नो मीन्‍स नो’ का टीजर जारी

यूरोप और हॉलीवुड में इंडियन जेम्‍स बांड के नाम से मशूहर बिहारी बॉय ध्रुव वर्मा की इंडो पोलिश फिल्म ‘नो मीन्‍स नो’ का टीजर बीते दिनों मुंबई में एक समारोह के दौरान जारी कर दिया गया है। यह भारत की पहली इंडो पोलिश फिल्म है, जो  संभवत: 22 मार्च 2021 को रिलीज होगी। फिल्‍म में ध्रुव वर्मा की अदाकारी का जवाब नहीं। उनके इस फिल्‍म के टीजर को फिल्‍म क्रिटिक्‍स की ओर से भी सराहना मिली है। इस समारोह में ध्रुव वर्मा को सम्‍मानित भी किया गया है। 22 वर्षीय ध्रुव वर्मा पूरे यूरोप और हॉलीवुड में फेमस हो गए हैं।

इंडो पोलिश फिल्म ‘नो मीन्‍स नो’ ध्रुव वर्मा की एक्‍शन फिल्‍म है, जिसके जरिये ध्रुव वर्मा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। फिल्‍म हिंदी, इंग्लिस और पोलिश में बना। आपको बता दें कि ध्रुव वर्मा की जड़ें बिहार से जुड़ी हैं और उनके पिता का मकान राजधानी पटना के कंकड़बाग में है। उन्‍होंने अपनी स्‍कूलिंग मुंबई में की। अभिनय का जुनून उन्‍हें स्‍कूल के दिनों से ही रहा था। प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल से उन्‍होंने पढ़ाई की है। ध्रुव यहां सैवेज हाउस (ग्रीन हाउस) के हाउस कैप्टन थे। यही ये अभिनय के क्षेत्र में उनका रूझान हुआ। अपने स्कूली जीवन के दौरान ध्रुव सामाजिक कार्यों और सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे कि वाद-विवाद और नाटक दोनों में सक्रिय रूप से शामिल होते थे। ध्रुव वर्मा के अभिनय का सिलसिला इस तरह शुरू हुआ।

Actor-Dhruv-Verma-in-action

आज ध्रुव वर्मा हॉलीवुड मेगास्‍टार मार्शल आर्ट्स मास्‍टर स्टीवन सिगल से एक वर्ष का प्रशि‍क्षण ले रहे। वहीं, उन्‍होंने इंडो-पोलिश मेगा बजट की फिल्म ‘नो मीन्‍स नो’ के लिए पोलैंड में महीनों तक कार्व मेगा में बिताया, जहां नेल बाइटिंग एक्शन दृश्यों का गुर सीखा। यह एक इज़राइली फाइटिंग स्टाइल है, जो सेना के लिए विकसित है। इसके अलावा जयर्की सारियो डेफिंडो में महारत हासिल की। यह यूरोपीय के लिए विकसित की जाने वाली फाइटिंग स्टाइल है, जिसमें गुरु श्री बार्टेक डोबरोवस्की से बंदूक की शूटिंग सीखी। वे पहले से ही संजय दत्त से शूटिंग तकनीकों महारत में प्राप्त किया।

उन्होंने पोलैंड के सिटी बियस्‍को बियाला (Bielsko Bial) में स्‍ट्रीजलिंका गन क्‍लब से अन्‍य मेस्‍टोरियस से 17 अलग-अलग हैंडगन, राइफल और शॉटगन की तकनीक में भी महारत हासिल की। वे अपनी अगली फिल्म, ‘द गुड महाराजा’ के लिए, घुड़सवारी और हथियार ट्रेनिंग ली। उन्‍होंने बॉलीवुड सुपर स्‍टार संजय दत्त से भी बहुत कुछ सीखा है। इस तरह वे एक के बाद एक फिल्‍में कर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर बिहार को गौरवान्वित करने क काम कर रहे हैं। आगे भी उनके पास कई प्रोजेक्‍ट हैं। 

Show More

Bhojpuri Sargam

भोजपुरी फिल्म न्यूज़ और देश दुनिया की ख़बर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button